पप्पू वप्पू ना बनो ,
ना बनो बेवजह चौकीदार ।
चुनो ऐसी मजबूत सरकार ,
जो बढ़ाए खेती , उद्योग व व्यापार ॥
ममता माया का मोह छोड़ो ,
अखिलेश तेजस्वी से अब नाता तोड़ो ।
उठाओ मतदान का हथियार ,
काश्मीर मेंं भी हो केन्द्र की सरकार ॥
स्कूलों मेंं एडमिशन आसान हो ,
नर्सिग होम डाक्टरों पर कड़ी लगाम हो ।
व्यापारी कृषक को सम्मान मिले ,
छोटे उद्यमी मजदूरों को भरपूर काम मिले ॥
जाति पाति का चक्कर मिटे ,
आरक्षण वारक्षण अब दूर हटे ।
फाइलों का लटकना बन्द हो ,
बिन पैसा पैरवी भी दस्तखत हो ॥