Saturday, 28 March 2020

समय के साथ बदलता मारवाड़ी समाज

*राजस्थान दिवस 30 मार्च हेतू शोधपरक आलेख -*


*समय के साथ बदलता मारवाड़ी समाज*


वर्ष 2011 में पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा आयोजित मारवाड़ महोत्सव के उद्घाटन समारोह में रतनगढ़, राजस्थान के तत्कालीन विधायक राजकुमार रिणवा अतिथि के रूप में जमशेदपुर पधारे थे , उन्होंने अपने वक्तव्य के दौरान एक दिलचस्प बात कही कि राजस्थान एक ऐसा प्रान्त है जहाँ ना तो द्वादश ज्योतिर्लिग में कोई एक लिंग हैं औऱ ना ही चार धाम में कोई धाम । ना गंगा का जल राजस्थान को मिला , ना यमुना का । हमारे तो हर गाँव में एक ग्राम देवता है , हर गाँव में सतीयो की गाथा औऱ गाँव गाँव के कुओं पर विराजते बालाजी , इन्ही सबके प्रताप से ना केवल हमारा राजस्थान सम्पन्न है बल्कि राजस्थान का मारवाड़ी जहाँ गया , वहीं उसके नाम के डंके बजने लगे । 


सच में यह बात तो सौ टका सही है, अब देश की राजनीति को ही लीजिए या तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी औऱ गृहमन्त्री अमित शाह के नाम के चर्चे हैं या उनकी नाक के नीचे दिल्ली की सत्ता जीत लेने वाले मारवाड़ी बन्धु अरविन्द केजरीवाल औऱ मनीष सिसोदिया के डंके बज रहे हैं । 


*स्टार्टअप*


खैर राजनीति की बातें बाद में , स्टार्टअप का जमाना है । कुछ नामों को खंगालते हैं । ईकामर्स की सबसे विशाल कम्पनी *"फ्लिपकार्ट"* के संस्थापक मारवाड़ी युवा हैं सचिन बंसल औऱ बिन्नी बंसल , जिन्होंने मात्र 26 साल की आयु में ऐसे स्टार्टअप को स्टार्ट किया , जिसका वर्तमान मार्केट वैल्यू हजारों करोड़ है , जिसमें माइक्रोसॉफ्ट का निवेश है तो वालमार्ट की साझेदारी है । वहीं *"स्नेपडील"* के संस्थापक भी युवा रोहित बंसल हैं । वैसे तो एमेजॉन अमेरिका की कम्पनी है किन्तु दुनिया की सबसे वृहत नेटवर्क वाली इस कम्पनी के इण्डिया हेड " अमित अग्रवाल" हैं ।


आज टैक्सी , ऑटो , बस यानि पब्लिक ट्रांसपोर्ट की आवश्यकता पड़ते ही *"ओला"* Ola का ख्याल आता है , जिसका संस्थापक भी एक मारवाड़ी युवा भाविष अग्रवाल है । वहीं टूर ट्रेवल्स के समय दूसरे शहर में होटल की तलाश करते समय *"ओयो"* OYO होटल्स पर नजर अवश्य पड़ी होगी , इसके फाउंडर रितेश अग्रवाल हैं । 


75 मिलियन यूएस डॉलर की स्टार्टअप कम्पनी *"कारदेखो"* CarDekho की शुरआत जयपुर में अमित जैन ने की । वहीं 70 मिलियन यूएस डॉलर की बेबी प्रॉडक्ट्स बेचने वाली ईकामर्स कम्पनी *"फर्स्टक्राय"* firstcry आई आई एम अहमदाबाद से पढ़े मारवाड़ी युवा सुपम महेश्वरी की है । तो आशीष गोयल नाम के युवा 77 मिलियन यूएस डॉलर की पूँजी के साथ *"अर्बनलेडर"* UrbanLadder नाम के स्टार्टअप पर फर्निचर बेच रहे हैं । 


इन्टरनेट के द्वारा स्मार्ट फोन पर चलने वाली मेसेजिंग सेवा *"हाईक"* hike messenger  , जिसकी मार्केट वेल्यू लगभग 650 करोड़ रुपए है , इसके मालिक कविन भारती मित्तल हैं । *"खाने का कोई धर्म नहीं होता, खाना खुद ही एक धर्म है।"* - इन शब्दों को ट्वीट करने वाली रेस्टोरेंट्स से आपके घर पर फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी *"जोमेटो"* Zomato के मालिक दीपिंदर गोयल हैं । 

*पद्मश्री अवार्ड्स*

खैर , विज्ञान कहता है कि मानव शरीर में 206 हड्डियाँ होती है , वैसे ही मेरा मानना है कि एक मारवाड़ी के भीतर 206 बिजिनेस आईडियाज होते हैं । इसीलिए मारवाड़ी व्यापार औऱ उद्योग के अलावा भी जहाँ गया , वहाँ उसने शीर्षस्थ स्थान प्राप्त किया । 

पिछले दिनों जब पद्मश्री अवार्ड्स दिए जा रहे थे तो सबने कहा कि अब सही पात्रों का चयन किया जा रहा है , तो मेरी उत्सुकता जागी कि इन सही पात्रों में एक आध मारवाड़ी भी है कि नहीं । मैं चकित रह गया , मैंने पाया कि वर्ष 2020 में ट्रेड एवं व्यापार क्षेत्र में दिल्ली के जयप्रकाश अग्रवाल एवं कर्नाटक के भरत गोयनका को पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा गया , वहीं सामाजिक कार्यों में विशेष योगदान के लिए राजस्थान की श्रीमती ऊषा चौमर एवं हिम्मत राम भाम्भू को , आर्ट कला के लिए मध्यप्रदेश के पुरूषोत्तम दाधिच को तथा साहित्य व शिक्षा के क्षेत्र में एस पी कोठारी को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया । 

वर्ष 2019 में कृषि के क्षेत्र में राजस्थान के जगदीश प्रसाद पारिख एवं झालावाड़ जिले के गांव मानपुर के किसान हुकमचंद पाटीदार को तो वर्ष 2018 में धार्मिक क्षेत्र में संत नारायण दास जी महाराज , त्रिवेणी धाम , व्यापार एवं उधोग के लिए रामेश्वर लाल काबरा को , 2017 में साहित्य के क्षेत्र में अमेरिका के अनंत अग्रवाल , 2016 में झाबुआ के गांधी कहे जाने वाले महेश शर्मा , 2015 में श्रीमती विमला पोद्दार , 2014 में चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ पवन राज गोयल , 2013 में कवि सुरेंद्र शर्मा , उत्तराखण्ड के राज्यपाल सुदर्शन अग्रवाल , संगणक विज्ञान के क्षेत्र में योगदान के लिए आईआईटीयन मणीन्द्र अग्रवाल, जमशेदपुर की पर्वतारोही श्रीमती प्रेमलता अग्रवाल , वर्ष 2012 में पैरालंपिक में दो स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय पैरालिंपियन देवेन्द्र झाझड़िया, ऐड्वेंचर में अजीत बजाज , विज्ञान एवं इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उपलब्धियों के लिए  जिंदल स्टेनलैस कंपनी के रिसर्च डवलपमेंट विभाग में कार्यरत डॉ. लोकेश कुमार सिंघल को प्रदान किया गया जिनका एक ही वाक्य सफलता का मूल मंत्र बन सकता है *"मुझे कुछ नया करने में ही आनंद आता है।"*

वर्ष 2011 में समाजसेवी मामराज अग्रवाल , धरोहर संरक्षण के लिए ओम प्रकाश अग्रवाल , 2010 में चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ के के अग्रवाल को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था , यदि 1954 से आज तक की सारी सूची खंगाली जाए तो सैकड़ों मारवाड़ी प्रतिभाओं ने विभिन्न क्षेत्रो में यह साबित किया है कि राजस्थान की बालुई भूमि योग्यता की पैदावार के लिए उर्वरा है । 

*पद्म भूषण सम्मान*

देश में बहुमूल्य योगदान के लिये भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला तीसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण है । जो चिकित्सा के क्षेत्र में बालकृष्ण गोयल, सत्यपाल अग्रवाल, कांतिलाल हस्तीमल संचेती , जसबीर बजाज एवं डॉ. अंबरीश मित्तल, विपासना ध्यान के प्रसिद्ध बर्मी-भारतीय गुरु सह सामाजिक कार्यकर्ता सत्यनारायण गोयनका , विज्ञान में डॉ. विजय कुमार सारस्वत, सुश्री इंदू जैन , जयवीर अग्रवाल, खेल में विजयपत सिंहानिया, साहित्य में दिनेश नंदिनी डाल्मिया, समाजसेवी गंगा प्रसाद बिरला , माणिक्यलाल वर्मा एवं नवलगढ़ झुंझनू के सीताराम सेकसरिया, उद्योग में केशव प्रसाद गोयनका , गूजर मल मोदी, राहुल बजाज , सुनील भारती मित्तल, हरि शंकर सिंहानिया एवं एस पी ओसवाल, कला में कोमल कोठारी, लक्ष्मी मल्ल सिंघवी को सार्वजनिक उपक्रम के लिए , रामनारायण अग्रवाल को विज्ञान एवं अभियांत्रिकी क्षेत्र में , दौलत सिंह कोठारी को प्रशासकीय सेवा के क्षेत्रो में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है । 

*पद्म विभूषण पुरस्कार*

भारत के राष्ट्रपति द्वारा दिया जाने वाला दूसरा उच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण है । समाजसेवा में स्वतंत्रता सेनानी जमनालाल बजाज की पत्नी जानकीबाई बजाज को , घनश्यामदास बिड़ला एवं लक्ष्मीनिवास मित्तल को व्यापार एवं उद्योग के क्षेत्र में , प्रसिद्ध वैज्ञानिक एव राष्ट्रीय शिक्षा आयोग के अध्यक्ष दौलत सिंह कोठारी, चिकित्सा में बी.के. गोयल , डॉ. कांतिलाल हस्तीमल संचेती एवं जसबीर बजाज , दक्षिण अफ्रीका में भारत के राजदूत रहे अर्थशास्त्री लक्ष्मी चंद्र जैन को पद्म विभूषण सम्मान से नवाजा गया । 

*मारवाड़ी के नाम पर दिया जाने वाला सम्मान*

महात्मा गाँधी के पांचवे पुत्र के रूप में प्रसिद्ध जमनालाल बजाज की धर्मपत्नी पद्म विभूषण श्रीमती जानकी देवी बजाज की स्मृति में प्रतिवर्ष जानकी देवी बजाज पुरस्कार  'जमनालाल बजाज फाउण्डेशन', मुम्बई द्वारा दिया जाता है। इस फाउण्डेशन द्वारा प्रतिवर्ष विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार दिए जाते है। तीन राष्ट्रीय पुरस्कारों में से एक महिलाओं और बच्चों के उत्थान और कल्याण में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को दिया जाता है। इस पुरस्कार के तहत पाँच लाख रुपये की धन राशि, ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाते है । 

*खेल*

आईए कुछ खेल की बात करें , हाल ही में क्रिकेट में एक नाम उभरा मयंक अग्रवाल , जिसने भारतीय क्रिकेट के घरेलू सत्र में 2017-18 में सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा 2253 रन बनाये और नया कीर्तिमान अपने नाम किया था। दिल्ली की होनहार युवा खिलाड़ी वंतिका अग्रवाल को शतरंज में अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए 2016 में राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था । 

भारत का खेल जगत में दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान राजीव गाँधी खेल रत्न है , इस पुरस्कार की सूची में भी मारवाड़ी खिलाड़ी पुष्पेन्द्र कुमार गर्ग ने अपना नाम अंकित किया है । इन्हें वर्ष 1994 में नौकायन के लिए सम्मानित किया गया था , गौरतलब हो कि यह पुरस्कार अबतक मात्र 28 खिलाड़ियों को प्राप्त हुआ है , जिनमे सचिन तेंदुलकर , महेंद्र सिँह धौनी एवं विश्वनाथ आनन्द शामिल हैं । 

खेलों में उत्कृष्ट कोचों के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार के रूप में जाना जाता है , इस सूची में भी बिलियार्ड्स और स्नूकर

के लिए सुभाष अग्रवाल एव हॉकी के लिए अजय कुमार बंसल का नाम दर्ज है । 

खेल एवं युवा मंत्रालय द्वारा दिए जाने वाले सर्वोत्तम ध्यानचंद पुरस्कार को प्राप्त करने में भी मारवाड़ी कामयाब रहे हैं । बिलियर्ड्स एवं स्नूकर में मनोज कुमार कोठारी को यह सम्मान 2005 में प्राप्त हुआ । 

*राजनीति*

भारतीय संविधान का प्रारूप तैयार करने लिए संविधान सभा द्वारा 29 अगस्त, 1947 को एक संकल्प पारित करके डॉ भीमराव अम्बेडकर की अध्यक्षता में सात सदस्यीय प्रारूप समिति का गठन किया गया था, जिसमे एक सदस्य थे डी पी खेतान ।  

राजनीति में मारवाड़ी समुदाय की सक्रियता देखनी हो तो सर्वप्रथम प्रखर चिन्तक तथा समाजवादी राजनेता डॉ राममनोहर लोहिया का नाम लिखना उचित होगा जो सूचि कद्दावर सांसद कमल मोरारका से होते हुए छत्तीसगढ़ में भाजपा के पितामह लखीराम अग्रवाल , अमर अग्रवाल , मंत्री बृजमोहन अग्रवाल , दिल्ली विजय गोयल , कांग्रेस के नवीन जिंदल , पश्चिम बंगाल से पूर्व सांसद आर पी गोयनका , महाराष्ट्र विधायक गोपाल दास अग्रवाल , बिहार शंकर लाल टेकरीवाल , सुशील मोदी , ओडिशा बीजद विधायक वेद प्रकाश अग्रवाल , उत्तरप्रदेश के मन्त्री राजेश अग्रवाल , मध्यप्रदेश के विधायक बद्रीनारायण अग्रवाल , राजस्थान की कामिनी जिंदल से लेकर झारखण्ड के प्रथम सरकार के मन्त्री रामजीलाल शारदा , पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू एवं वर्तमान सांसद महेश पोद्दार तक लगभग भारत के हर कोने में मारवाड़ी राजनेता विद्यमान हैं । 

*आन्दोलन एवं संत*

जिस प्रदूषण नियंत्रण पर्षद से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिए बिना उद्योगों की स्थापना नहीं हो सकती , उसी केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में प्रथम सचिव थे जी डी अग्रवाल जो स्वामी ज्ञानस्वरूप सानन्द के नाम से प्रसिद्ध हुए । 

गंगा में अवैध खनन, बांधों जैसे बड़े निर्माण और उसकी अविरलता को बनाए रखने के मुद्दे पर आईआईटी में प्रोफेसर रह चुके पर्यावरणविद जी डी अग्रवाल जी ने गंगा को बचाने के लिए 111 दिनों तक आमरण अनशन किया , सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी , अंततः 11 अक्टूबर 2018 को उन्होंने भूखे प्राण त्याग दिए , ऐसे देशप्रेमी पर्यावरणप्रेमी संतो से भरी हुई है मारवाड़ी समाज की गाथा । 

रामचंद्र वीर महाराज ने वर्ष 1932 से  गोहत्या के विरुद्ध जनजागरण प्रारम्भ किया , अनेक राज्यों में गोहत्या बंदी से सम्बन्धी कानून बनाये जाने को लेकर अनेक अनशन किये। वर्ष 1966 में सर्वदलीय गोरक्षा अभियान समिति दिल्ली में व्यापक जन-आन्दोलन चलाया। गोरक्षा आन्दोलन के दौरान गोहत्या तथा गोभाक्तों के नरसंहार के विरुद्ध 166 दिन का अनशन किया । 

रामजन्म भूमि विवाद में 6 दिसंबर 1992 को सोलहवी शताब्दी के विवादित ढांचे को धूल मे मिलाने वाले मुख्य सूत्रधारों में एक नाम था आचार्य श्री धर्मेन्द्र महाराज, जयपुर का , वहीं दूसरी ओर शरद एवं रामकुमार कोठारी नाम के भाइयों ने बाबरी मस्जिद के गुंबद पर भगवा झंडा फहराया था और गोलीचलन में दोनों भाई शहीद हो गए थे । 

साधु-जीवन कैसे त्यागमय, अपरिग्रही, अनिकेत और जल-कमलवत् होना चाहिए और सदा एक-एक क्षण का सदुपयोग करके लोगों को अपने में न लगाकर सदा भगवान्‌ में लगाकर; कोई आश्रम, शिष्य न बनाकर और सदा अमानी रहकर, दूसरो कों मान देकर, द्रव्य-संग्रह, व्यक्तिपूजा से सदा कोसों दूर रहकर, अपने चित्र की कोई पूजा न करवाकर, लोग भगवान् में लगें ऐसा आदर्श स्थापित करने वाले संत हुए श्रद्धेय स्वामी श्रीरामसुखदासजी महाराज । 

गीताप्रेस की स्थापना औऱ जन जन तक न्यूनतम शुल्क में धार्मिक पुस्तको को पहुंचाने का श्रेय जाता है जयदयाल गोयनका तथा भाईजी हनुमान प्रसाद पोद्दार को।

ऐसा नहीं है गुरु न बनायें । गुरु बनायें, लेकिन बहुत सोच समझकर। गुरु ऐसा बनायें, जो भगवान से जोड़ता है, ना कि खुद से। इंसान को इंसान रहने दें, भगवान न बनायें । - ये कहना है श्रीमद्भागवत कथावाचक साध्वी जया किशोरी का । 

मारवाड़ी समुदाय के संतो की सूची चिमनपुरा गांव के बाल ब्रह्मचारी नारायणदास जी महाराज , त्रिवेणी धाम , राजस्थान के बिना अपूर्ण है । 

ब्रिटिश प्रधानमंत्री मार्गरेट थैचर, ब्रुनेई के सुल्तान, हॉलीवुड अभिनेत्री एलिजाबेथ टेलर, बहरीन के शेख इसा बिन सलमान अल खलीफा, सऊदी अरब के हथियारों के सौदागर अदनान खशोगी, टाइनी रॉलैंड, इराक के नेता सद्दाम हुसैन, मशहूर डिपार्टमेंटल स्टोर हैरोड्स के मालिक अल फैयद भाई और माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम जैसे विदेशी एवं पूर्व प्रधानमंत्रियों पी वी नरसिम्हाराव और चंद्रशेखर से नजदीकी रखने वाला विवादास्पद तांत्रिक चंद्रास्वामी भी अलवर , राजस्थान का ही था , इसका असली नाम था नेमिचंद जैन  । 

*देहदान*

वैसे तो मारवाड़ी समुदाय दान पुण्य में बहुत आगे है किन्तु आज चर्चा वैसे नामों कि जिन्होंने मरणोपरान्त देहदान कर दिया - भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मांगे राम गर्ग 21 जुलाई 2019 , अनिल मित्तल 17 फरवरी 2020, विजय कुमार गोयल 16 फरवरी 2020 , मातादीन गर्ग 4 मार्च 2020 , तिलक राज अग्रवाल 1जनवरी 2020 , अशोक मित्तल 29 दिसम्बर 2019, तीस वर्षीय निशा बालड़.अग्रवाल 18 दिसम्बर 2019, श्याम सुन्दर अग्रवाल 18 दिसम्बर 2019 , डॉ सूर्य प्रकाश गोयल 28 दिसम्बर 2019 आदि आदि । हाल ही में मारवाड़ी महिला मंच की पहल पर जमशेदपुर में भी कई नेत्रदान हुए हैं । 

*मीडिया एवं पत्रकारिता* 

मीडिया से मारवाड़ी समुदाय का गहरा नाता रहा है । के के बिड़ला की स्वामित्व वाली एच टी मीडिया हिंदुस्तान की वर्तमान चैयरपर्सन पूर्व राज्यसभा सांसद पद्मश्री शोभना भरतिया हैं । हिन्दी भास्कर , गुजराती दिव्य भास्कर , पत्रिका अहा जिन्दगी व अंग्रेजी डी एन ए के प्रकाशक डी बी कार्प ग्रुप की स्थापना रमेशचंद्र अग्रवाल ने की थी । 

मोहम्मद अली जिन्ना क़ा दिल्ली 10 औरंगज़ेब रोड (अब एपीजे अब्दुल कलाम रोड) में बंगला था , जो करीब डेढ़ एकड़ में बना है , इस दो मंज़िला बंगले का डिजाइन एडवर्ड लुटियन की टीम के सदस्य और कनॉट प्लेस के डिजाइनर रॉबर्ट टोर रसेल ने तैयार किया था , पाकिस्तान जाने के पूर्व जिन्ना ने उपरोक्त बंगला उद्योगपति सेठ रामकृष्ण डालमिया ने खरीदा था , जिन्होंने टाइम्स ऑफ इण्डिया प्रकाशन की नींव रखी । हालाँकि पण्डित नेहरू के विरोध के कारण उन्हें अपने जीवन के अन्तिम समय तीन साल जेल में बिताने पड़े औऱ उस समय के सबसे धनवान व्यक्ति शासन की वक्र दृष्टि के कारण दिवालिया हो गए । 

विश्वमित्र का प्रकाशन बाबू मूलचन्द अग्रवाल ने किया था , तो नागपुर में प्रकाशित होने वाले नवभारत दैनिक की स्थापना रामगोपाल माहेश्वरी ने की , वहीं राँची में राँची एक्सप्रेस के संस्थापक सीताराम मारू रहे तो जमशेदपुर में पहले दैनिक अखबार के प्रकाशन का श्रेय राधेश्याम अग्रवाल को जाता है , जिन्होंने मजदूरो के शहर में 1980 में पत्रकारिता की ऐसी नींव रखी कि आज कई बड़े ग्रुप यहाँ से अपने संस्करण प्रकाशित कर रहे हैं । 

देखते देखते अपने आकार को विशाल कर लेने वाले प्रभात खबर के संपादक *हरिवंश* आज राज्यसभा के उपसभापति हैं , इस संस्थान की स्थापना *बृज किशोर झंवर एवं बसंत झंवर* ने की थी , वर्तमान में राजीव झंवर इसके निदेशक एवं *कमल गोयनका* प्रबन्ध निदेशक हैं । 


ना केवल प्रिंट मीडिया बल्कि इलेक्ट्रानिक मीडिया में भी मारवाड़ी पीछे नहीं हैं , राज्यसभा सांसद सुभाष चंद्र गोयनका ने 1992 में जी न्यूज़ की स्थापना की थी । 

वहीं धार्मिक चैनल संस्कार टीवी की स्थापना दिलीप काबरा एवं दिनेश काबरा ने की थी । 


इसी प्रकार कई पुस्तक प्रकाशन संस्थान भी मारवाड़ी समूह द्वारा संचालित हैं यथा अशोक महेश्वरी द्बारा राजकमल प्रकाशन ,   श्याम  सुंदर अग्रवाल द्वारा स्थापित लोकप्रिय प्रभात प्रकाशन


मारवाड़ी समाज के सर्वोच्च व सशक्त संगठन अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के मासिक मुखपत्र ' समाज विकास' का प्रकाशन पिछले 71 वर्षों से अनवरत जारी है ।


*पुलिस , पारा मिलट्री एवं सेना*


वैसे तो राजस्थान के हर गाँव के पांचवे परिवार का एक युवक सेना , पुलिस या पारा मिलट्री में है , किन्तु सबसे गर्व की बात यह है कि भारतीय वायु सेना के वर्तमान सेनाध्यक्ष एयर चीफ मार्शल *राकेश कुमार सिंह भदौरिया*, पीवीएसएम, एवीएसएम, वा.प., एडीसी हैं, जिन्होंने 30 सितंबर 2019 को पदभार ग्रहण किया है ।

जयपुर के शहीद मेजर योगेश अग्रवाल को शौर्य पुरस्कार प्रदान किया जा चुका है । उत्तराखंड सब एरिया के जनरल आफिसर कमांडिंग पद पर मेजर जनरल एसके अग्रवाल सुशोभित रहे हैं । 


2019 में वायुसेना के बालाकोट हवाई हमले से बौखलाए पाकिस्तान ने भारतीय सीमा में अपने लड़ाकू विमान भेजने का दुस्साहस किया। लेकिन वायुसेना की सजगता से कामयाब नहीं हो सका। इसे रोकने में स्क्वाड्रन लीडर *मिंटी अग्रवाल* ने अहम भूमिका निभाई। इस दौरान भारतीय लड़ाकू पायलट जहां दुश्मन को सबक सिखाने आसमान में मुस्तैद थे वहीं फाइटर कंट्रोलर के रूप में तैनात मिंटी अग्रवाल और उनकी टीम इन पायलटों का बेहतरीन मार्गदर्शन किया। वे उस टीम में शामिल थीं, जिसने पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू जेट को मिग-21 बाइसन से मार गिराने वाले विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का मार्गदर्शन किया। इस दौरान मिंटी ने अभिनंदन को दुश्मन के विमानों की सटीक लोकेशन मुहैया करवाई। पाकिस्तान के दो एफ-16 विमानों का पीछा कर रहे अभिनंदन को टारगेट लॉक कर उसे मार गिराने में इससे मदद मिली। मिंटी को इस सेवा के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अगस्त 2019 में  युद्ध सेवा मेडल से सम्मानित किया था । 


*निवेशक एवं शेयर मार्केट*


निवेश एवं शेयर ये दोनों ऐसी फील्ड हैं जिनमें सदैव से मारवाड़ीयों का बोलबाला रहा है । फोर्ब्स की 2019 की सूची के अनुसार राकेश झुनझुनवाला भारत के 48वें अमीर व्यक्ति एवं पेशे से निवेशक हैं , जिनकी नेटवर्थ 3 बिलियन अमेरिकन डॉलर है । निवेश में सफलता हासिल करना चीन के बांस के पेड़ों की तरह है, जिसमें नतीजे दिखने में काफी कोशिश और समय के साथ धैर्य की जरूरत होती है. यह कथन कोलकत्ता के वैल्यू इनवेस्टर विजय केडिया का है । 


वैसे "फोर्ब्स" की भारतीय सूची को देखें तो 7वें स्थान पर राधाकिशन दमानी , 9वें स्थान पर लक्ष्मीनिवास मित्तल , 10वें स्थान पर कुमार मंगलम बिड़ला , 11वें स्थान पर राहुल बजाज , 14वें स्थान पर सुनील भारती मित्तल , 19वें स्थान पर वेणु गोपाल बांगड़ , 20वें स्थान पर सावित्री जिंदल है । 


आजकल कम आयु के युवा ज्यादा सफल हो रहे हैं , ऐसे में फोर्ब्स ने भी भारत में 30 वर्ष से कम उम्र के सफलतम युवाओ की सूची तैयार की । जिसमें बीरा बीयर के मालिक 29 वर्षीय विकास बाकरेवाल, ट्रेडिशनल फेब्रीक के ब्राण्ड ब्लोनी के संस्थापक 29 वर्षीय अक्षत बंसल , डिजायनर अदिति अग्रवाल , वॉक एक्सप्रेस फूड एव हॉस्पिटैलिटी के मालिक आयुष अग्रवाल , का हॉस्पिटैलिटी की प्रबन्ध निदेशक कार्यांना बजाज , हेल्थकेयर में नीतेश जांगिड़ , वैकफिट के सीईओ अंकित गर्ग , शेडोफैक्स टेक्नॉलॉजी के संस्थापक वैभव खण्डेलवाल एवं अभिषेक बंसल, रैशफेवर लैब के प्रणव गोयल जैसे कई नाम शामिल हैं ।


लेकिन सबसे दिलचस्प नाम है कनिका टेकरीवाल , जो जेट सेट गो नाम की ई-कॉमर्स कंपनी की सीईओ है, इनका बिजिनेस है किराए पर जेट और हेलिकॉप्टर उपलब्ध कराना, इस कंपनी में क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी निवेश किया है। मध्य प्रदेश के भोपाल की रहने वाली कनिका टेकरीवाल 22 वर्ष की उम्र में कैंसर से पीड़ित थी। लेकिन कहते हैं न कि हिम्मते मर्दा मददे खुदा। कनिका इसका जीता जागता उदहारण हैं। उन्होंने बाद में इलाज करवाया और इच्छाशक्ति से मौत के मुंह से बाहर आ गई। जिसके बाद धीरे धीरे उन्होंने अपना रुख बिज़नेस के तरफ किया और आज वो 800 करोड़ रुपए का ऑनलाइन मार्केट संभाल रही है।

'बैंक, फाइनेंस, खनन '

हाई नेटवर्थ लोगों से फंडिंग लेकर लेंडिंग बिज़नेस की शुरुआत करने वाले ' संजय अग्रवाल' ने एयू बैंक को फाइनेंशियल सेवाओं में सबसे तेज़ी से आगे बढ़ रही कंपनियों में शामिल करा दिया है। 2017 में एयू बैंक के आईपीओ ने 53 गुना ओवरसब्सक्रिप्शन दर्ज किया था। एयू बैंक के कार्यकारी निदेशक उत्तम टीबरेवाल हैं,
आईडीबीआई बैंक के चैयरमैन सह प्रबन्ध निदेशक 'योगेश अग्रवाल' रह चुके हैं वहीं 'उत्तम प्रकाश अग्रवाल' यस बैंक के स्वतन्त्र निदेशक रहे । आन्ध्रप्रदेश महेश कॉपरेटिव अर्बन बैंक लिमिटेड के चैयरमैन रमेश कुमार बंग एवं उज्जवन स्माल फाइनान्स बैंक के निदेशक सचिन बंसल रहे हैं, सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के कार्यकारी निदेशक राजकुमार गोयल, स्टेंडर्ड चार्टर्ड बैंक के कार्यकारी निदेशक अनुज गोयल रहे हैं वहीँ यूको बैंक के वर्तमान प्रबन्ध निदेशक अतुल कुमार गोयल हैं । कोटक महिंद्रा बैंक में अभिषेक भालोटिया कार्यकारी निदेशक रहे, अमेरिका के एआईजी ग्लोबल के भारतीय प्रमुख सौरभ सोन्थालिया हैं ।

ईक्यूपमेंट एवं मशीनरी के फाइनेंस में श्रेई इन्फ्रास्ट्रचर फाइनेन्स देश की अग्रणी कम्पनियो में एक है, इसके वर्तमान चैयरमैन हेमन्त कानोडिया एवं वाइस चैयरमैन सुनील कानोडिया हैं, इनके पिता डॉ हरिप्रसाद कानोडिया अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं । इन्दिरा गाँधी सद्भावना पुरस्कार से सम्मानित एवं झुंझनू के प्रथम सांसद राधेश्याम मुरारका के पुत्र गौत्तम मुरारका फाइनांस क्षेत्र का जाना पहचाना नाम है ।

देश के प्रसिद्ध इन्दिरा गाँधी इंस्टीट्यूट ऑफ डेवेलपमेंट रिसर्च की प्रोफेसर असीमा गोयल का नाम प्रमुख अर्थशास्त्रियों में शुमार है ।

खाद्यान्न, टेक्सटाईल तो मारवाड़ी समुदाय का कोर बिजिनेस रहा है किन्तु शायद ही कोई क्षेत्र हो जिसमें इनकी उपस्थिति ना हो । सारंडा के सुदूर जंगलो में जा कर खनन करना हो तो भी मारवाड़ी पीछे नहीं रहे, चाईबासा का सीताराम रुंगटा ग्रुप आयरन मेग्निज ओर माईन्स में देश में विशिष्ट स्थान रखता है । नेटवर्थ रैंकिग के दृष्टिकोण से भारत में वेदांत ग्रुप के अनिल अग्रवाल का 31वा स्थान है जब उनकी नेटवर्थ 21800 करोड़ रुपए हैं, राहुल बजाज 21500 करोड़ के साथ 32वें स्थान पर हैं और अनिल अम्बानी 23300 करोड़ के साथ 30 वें स्थान पर हैं । वहीँ चाईबासा के नंदलाल रुंगटा एवं मुकुंद रुंगटा की सयुंक्त नेटवर्थ 23500 करोड़ है । यदि इसमेँ उनके पुत्र सिद्धार्थ रुंगटा की सम्पत्ति को जोड़ दिया जाए तो अपनी सादगी के लिए सुप्रसिद्ध यह परिवार देश के सबसे अमीर टॉप 10 बिजिनेस ग्रुप में शुमार है ।


*एविएशन , मोबाईल , टीवी , रिटेल*

18 वर्ष की उम्र में बिल्कुल खाली हाथ दिल्ली पहुँचकर ट्रेवल्स एजेंसी में नौकरी करने वाले नरेश गोयल ने जेट एयरवेज की स्थापना की वहीं मोबाईल की प्रतिस्पर्धा वाली दुनिया में अपना विशेष स्थान रखने वाली एयरटेल की स्थापना सुनील भारती मित्तल ने की , वहीं टीवी की प्रसिद्ध कम्पनी वीडियोकॉन के संस्थापक वेणुगोपाल धूत हैं । 

वीणा संगीत (ओरिएंटल ऑडियो विजुअल इलेक्ट्रॉनिक्स) मारवाड़ीयों के लोक गीतों पर आधारित एक संगीत लेबल है , इसका मुख्यालय जयपुर में है और इसके संस्थापक के सी मालू हैं । 

आजकल एक ओर पुराने जमाने की दुकानों की जगह शोरूम ले रहे हैं , दूसरी ओर चेन रिटेल स्टोर्स की श्रृंखलाएँ खुल रही हैं । ऐसी ही सबसे लोकप्रिय रिटेल स्टोर है बिग बाजार , जिसमे शायद ही कोई शहरी होगा जो ना गया हो , इसके ओनर किशोर बियानी हैं । वैसे पैंटालुन कपड़े के स्टोर्स के संस्थापक भी किशोर बियानी ही थे । 

*माननीय न्यायालय*

न्यायमूर्ति गीता मित्तल जम्मू और कश्मीर उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश हैं। वे जम्मू और कश्मीर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में उच्च न्यायालय की अध्यक्षता करने वाली अब तक की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश हैं। इससे पूर्व वे दिल्ली उच्च न्यायालय की कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रह चुकी हैं।

*आर्ट कल्चर व साहित्य* 

बैंगलोर की अभिग्ना केडिया , मुम्बई के लखिचंद जैन , मंजरी गोयनका , चरण शर्मा , प्रतिक शर्मा, सुषमा जैन एवं तुषार जीवराजका, जयपुर की किरण सोनी गुप्ता- ये पेंटिंग्स की दुनिया के वो नाम हैं , जिनकी कला की कीमत हजारों में नहीं लाखों में है या यूँ कहूँ कि बेशकीमती है । 

साहित्य की चर्चा करते समय मैं कवि शैलेश लोढ़ा या उपन्यासकार डॉ प्रभा खेतान के नाम का जिक्र नहीं करना चाहता बल्कि ऐसे नामों की चर्चा करें , जिनकी पुस्तकों की दीवानगी आज के इंटरनेट युग में भी है । युवा इन पुस्तकों के फैन हैं और ये लेखक बेस्ट सेलर्स बने हुए हैं । जैसे निधि डालमिया का अंग्रेजी रोमांस उपन्यास "हार्प" , अलका सरावगी की हिन्दी कृति "जानकी दास तेजपाल मेन्सन" । 

आजकल के युवाओं के पसंदीदा स्टेंडअप कॉमेडी में भी एक मारवाड़ी चेहरा बहुत लोकप्रिय है - 'अदिति मित्तल' ।

वैसे पिछले दिनों दीपिका पादुकोण की एक मूवी आई छपाक , जो काफी विवादों में रही , यह फिल्म एसिड अटैक की सत्यकथा पर आधारित है और वह कहानी मारवाड़ी युवती लक्ष्मी अग्रवाल की है । 

*नोवेल कोरोना*

मरवाड़ी समुदाय पर शोध पत्र की प्रथम कड़ी के अंत में - 

कोरोना को लेकर सतर्कता तो जरूरी है लेकिन, ज्यादा चिंता ठीक नहीं। आपकी हंसी भी एक ऐसी दवा है जो कोरोना पर कारगर है। आपकी हंसी से भी कोरोना को रोना आ सकता है। "कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के सबसे अच्छा उपाय है खुश रहना, तनाव नहीं लेना" यह मंत्र संजय गांधी पीजीआइ के शरीर प्रतिरक्षा वैज्ञानिक प्रो. विकास अग्रवाल ने दिया है । 

देश के विभिन्न इलाके के करीब 2000 लोगों के सैंपल लेकर उनका कोरोना का टेस्ट किया गया. उनके कोरोना के इस टेस्ट के रिजल्ट आने के बाद भारत सरकार में स्वास्थ्य विभाग के ज्वाइंट सेक्रेट्री लव अग्रवाल ने कहा है कि अभी भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण कम्युनिटी ट्रांसमिशन स्टेज में नहीं पहुंचा है । 


- संदीप मुरारका 

लेखक पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के पूर्व महासचिव (2010-12) रहे हैं । 

दिनांक 29 मार्च '2020


कूल शब्द 4132