खेतों को लूटने से बचाता है काला कोट
गरीबों को न्याय दिलाता है काला कोट ।
कहीँ हाथ उठाने पे भी सलाखों के पीछे पहुँचाता,
कहीँ फुटपाथ पे सोये गरीब के हत्यारे को बचाता,१
काला कोट ।
कहीँ सिक्के चुराने वाले को हथकड़ी लगवाता ,
कहीँ करोड़ों के अपराधी को भी विदेश भगाता ,२
काला कोट ।
कहीँ विधवा को भी उसका हक दिलवाता ,
कहीँ निर्भया के बलात्कारी को बचा लाता ,३
काला कोट ।
कहीँ झोपड़ियों में बिजली चोर को सजा दिलाता,
कहीँ करोड़ों के कर चोरों को बाइज्ज़त बरी कराता,४
काला कोट
कभी बरी अपराधी को खींच कोर्ट में ले आता ,५
तो कभी अपराधी को साफ बचा कर ले जाता , ६
काला कोट ।
किसी को पेरौल पे गाहे बेगाहे बाहर ले आता , ७
किसी को एक जमानतदार भी नहीँ दिला पाता ८
काला कोट ।
डाक्टर इंजीनियर आई ए एस के दस्तावेजों पर ,
दस दस रुपये ले करवाता अनुप्रमाणित हस्ताक्षर,९
काला कोट ।
कोई टाईपिस्ट को भी ससमय पैसे नहीँ चुका पाता,
कोई मिनट के हिसाब से क्लाइंट का बिल बनाता , १०
काला कोट ।
अधिवक्ता मित्रों को पूरे आदर के साथ समर्पित -
संदीप मुरारका
दिनांक 17 जुलाई सोमवार
विक्रम सम्वत 2074 श्रावण मास 8 कृष्ण
१सलमान खान
२विजय माल्या , ललित मोदी
३नाबालिग किशोर
४ अहमदाबाद के आयकर मामले Jag Heet, Jasubhai, Liverpool, Dharendra, Prafull Akhani
५ जेसिका हत्यारा मनु
६ सुनन्दा पुष्कर थरूर कांड
७ संजय दत्त
८ गरीब जिनका कोई रिश्तेदार ना हो
९ नोटरी पब्लिक
१० नरीमन, सिंघवी , जेटली ,जेठमलानी , साल्वे
No comments:
Post a Comment