Sunday, 29 July 2018

आओ मृत्यु

आओ मृत्यु , आओ मृत्यु ,
वरण करूँ तुम्हारा ।

श्वेत चादर तुम लेते आना ,
देह को खूब सजाना ।

मिली कब्र यदि मुझको , आह !
उस ज़मी पर मेरा राज होगा ।

जला दिया गया यदि मैं ,
तो नदियों मेंं मेरा संसार होगा ।

मिलेगा ना कोई आशिक ,
तुमको मुझ जैसा ।

आओ तुम भी मुझको वरण करो ,
करना है कल जो वो आज करो ।

मिलकर उनसे कहना है -
निवेदन यह स्वीकार हो -

हर जगह विलम्ब परमात्मा ,
ये न्याय सही नहीं ।

जिस जन्म के हों अपराध ,
उसी जन्म मेंं सजा हो ।

जिस जन्म मेंं हों कर्म अच्छे ,
वह जन्म सफल हों ।

पूर्वजन्म की पोथी के आधार पर ,
ना चलाओ दुनिया ।

स्वयं पर शक होने लगता है ।
बेवजह आप पर भी ......।

सो अब इंतजार ना कराओ ,
आओ मृत्यु , आओ मृत्यु ।

वरण करूँ तुम्हारा,
आओ मृत्यु , आओ मृत्यु ॥

29/7/2018

Saturday, 14 July 2018

मातृभूमि

मातृभूमि

पूरे विश्व में लगभग 195 देश हैं , जिसमें एक मात्र अपना भारत देश ऎसा है जहाँ मातृभूमि को माँ के रूप में पूजा जाता है । भारत माता एक मूर्ती या केवल मानचित्र ही नहीं बल्कि 125 करोड़ देशवासियों की आस्था का प्रतिक है । जिनका मुकुट हिमालय पर्वत है तो उनके चरणों को नित्य कन्याकुमारी धोती है । जिनके दायें हाथ में जैसलमेर का रेगिस्तान है तो बायाँ हाथ अरुणाचल प्रदेश के आर्किड फूलों से सुसज्जित है ।

कहते हैं "जननी-जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी "अर्थात् जननी यानि माँ और मातृभूमि यानि देश दोनों ही स्वर्ग से भी श्रेष्ठ एवं महान है ।

जिस प्रकार माँ का प्यार, दुलार व वात्सल्य अतुलनीय होता है , उसी प्रकार जन्मभूमि की महत्ता हमारे समस्त भौतिक सुखों से कहीं अधिक है । लेखकों, कवियों व महामानवों ने जन्मभूमि की गरिमा और उसके गौरव को जन्मदात्री के तुल्य ही माना है ।

जिस प्रकार माता बच्चों को जन्म देती है तथा अपनी छाती के दूध से उसका लालन-पालन करती है, उसी प्रकार मातृभूमि अपनी उपजाऊ छाती से अनाज फल मूल सब्जी उत्पन्न करती है और अपने देशवासियों का भरण पोषण करती है ।

मातृभूमि के लिए कवि गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही' लिखते हैं -

“जो भरा नहीं है भावों से, बहती जिसमें रसधार नहीं ।
हृदय नहीं वह पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं ।”

किन्तु क्या मातृभूमि केवल देने के लिए है ? हमारा उसके प्रति कोई कर्तव्य नहीं ? ऎसे ढेरों सवाल हैं जिन्हें संक्षिप्त शब्दों मेँ समेटना मुश्किल है । आज जो ट्रेंड चल रहा है कि पैदा भारत मेँ होंगे , खाएँगे इसी भूमि मेँ उपजा अनाज , शिक्षा यहीं प्राप्त करेंगे , डिग्री अपने देश की लेंगे औऱ चंद ज्यादा पैसों के लिए रोजगार विदेशों मेँ करेंगे । यानि जिस माँ (मातृभूमि ) ने आपको इस योग्य बनाया उसे सेवा ना देकर अपनी प्रतिभा का उपयोग वैसे देश के लिए जहाँ आपको दोयम दर्जे का समझा जाता है । इस मानसिकता को बदल कर हमें युवा भारत , योग्य भारत , प्रतिभाशाली भारत , संभावनाओं से भरपूर भारत , 21वीं सदी का नेतृत्वकर्ता भारत का निर्माण करना है । मातृभूमि पर शहीद पण्डित रामप्रसाद बिस्मिल की एक प्रसिद्ध कविता की दो पंक्तियाँ देश के बाहर नौकरी कर रहे युवाओं के लिए प्रेरक हो सकती हैं -

"तेरे ही काम आऊँ, तेरा ही मंत्र गाऊँ ,
मन औऱ देह तुझ पर बलिदान मैं जाऊँ । "

घर सम्पति को चोर उच्चकों से बचाने के लिए ताले व सुरक्षा की जरूरत पड़ती है , वैसे ही मातृभूमि की रक्षा कोई आसान कार्य नहीं है । हमारी मातृभूमि की सीमाएँ या तो सियाचिन जैसे ठंडी जगह पर है या राजस्थान के रेगिस्तान मेँ , या बिहार के नक्सल क्षेत्र मेंं है तो कहीं समंदर के गहरे पानी के उस पार है । दुश्मन देश घात लगाकर हमारी मातृभूमि को आघात पहुँचाने के लिए बैठे हैं , पर यदि हम सुरक्षित हैं , हमारी सीमा सुरक्षित है , हमारी मातृभूमि सुरक्षित है तो उसका श्रेय जाता है हमारी सशक्त सेना औऱ उसके जवानों को । जिनके सम्मान मेँ कवि माखनलाल चतुर्वेदी ने पुष्प की अभिलाषा कविता मेँ लिखा था -

मुझे तोड़ लेना वनमाली!
                  उस पथ पर देना तुम फेंक,
मातृभूमि पर शीश चढ़ाने
                  जिस पर जावें वीर अनेक॥

- आकांक्षा अग्रवाल केभाषण प्रतियोगिता के  लिए लिखे गए शब्द , जिसमें उसे प्रथम पुरस्कार मिला ।

Sunday, 3 June 2018

वर्तमान राजनीति

मतगणना केंद्र ,
और उसके बाहर बने ,
प्रत्याशियों के शामियाने ।

भीड़भाड़ चहलपहल ,
रहरहकर कभी किसी टेंट ,
कभी किसी टेंट से आते नारों का शोर ।

हर एक घंटे पर ,
एक राउंड का रिजल्ट आता ,
और बाहर एक टेंट खाली हो जाता ।

तीन बजने चले थे ,
सारे टेंट खाली पड़े थे ,
केवल दो दलों के ही लोग बचे थे ।

दोनों पार्टियों में
सौ वोटों का था अंतर ,
कोई भी जीत सकता था ।

ताशा पार्टी , गुलाल ,
पटाखों , खुली जीप की व्यवस्था ,
दोनों दलों की ओर से की जा चुकी थी ।

वहीं , कुछ दूर पर ,
एक कार में बैठकर ,
एक युवक भी इंतजार में था ।

आगे सीट पर फूलमाला ,
पीछे सीट पर दोनों दल के ,
झण्डे व दुपट्टे गाड़ी में रखे थे ।

इतने में विजय घोष हुआ ,
जीत का सर्टिफिकेट प्राप्त कर ,
जुलूस विधायक जी को लेकर आ रहा ।

मौके की तलाश में ,
कार वाला वह युवक ,
दुपट्टा पहन फूलमाला ले तैयार खड़ा ।

देख उसकी लम्बी गाड़ी ,
अपनी पार्टी का झण्डा दुपट्टा ,
जुलूस स्वागत करवाने को रुका ।

गले में माला पहनाते ,
विधायक जी के पाँव छूते ,
दूसरे दिन अखबार में यही तस्वीर छपी ।

सुना है ,
युवक विधायक प्रतिनिधि है ,
यही राजनीति की असल स्थिति है ।

संदीप मुरारका
रविवार 3 जून'18
ज्येष्ठ कृष्ण 5 विक्रम सम्वत् 2075

Saturday, 28 April 2018

जी ली गई जिंदगी


आती हो चित्रकारी तो तुझे कैनवास पर उकेर दूँ ,
आती हो कविता तो तुझे सुंदर शब्दों में बदल दूँ ॥

तुम रंग नहीं मेरे लिये , कि लाल हरे पीले नीले ,
गुलाबी भूरे काले, सीमित रंगों में तुम्हें समेट सकूं ।

तुम वर्णमाला के अक्षर भी तो नहीं हो ,
कि तुम्हें स्वर व्यंजन में विभाजित कर दूँ ।

तुम खुशी हो पैदा होने की , तुम रुदन हो  भूख की ,
तुम खुशी हो खिलौने की , तुम चिंता हो परीक्षा की ।

फूटे घुटने , फटी पैंट , खरोंच हो तुम ।
लूडो , पतंग , कैरम और क्रिकेट हो ।

तुम जिद हो एक अदद साईकिल की ,
तुम गर्ल फ्रेंड के गिफ्ट की टेंशन हो ।

तुम कॉलेज की बंक की गई क्लास हो ,
तुम बाईक में बैठ घूमने वाली दोस्त हो ।

तुम कम्पीटीशन इग्जाम की असफलता हो ,
जो ना मिली, उस नौकरी का अफसोस हो ।

बिजनेस का स्ट्रगल हो यार तुम ,
उधार पर सुने ताने हो जान तुम ।

मिली हर छोटी मोटी सफलता तुम ही तो हो ,
और हर बड़ी असफलता भी तो तुम ही हो ।

दर्द हो तुम , अपमान हो तुम , टूटे सपने हो ,
मिला हर सम्मान और प्यार भी तुम ही हो ।

दुःख में निकला हुआ हर आँसू तुम हो ,
मस्ती में भरी मुस्कान भी तो तुम ही हो ।

तुम उम्मीद हो , तुम सफर हो , तुम गम हो ,
लिख सकूँ जितना तुमको उतना ही कम हो ।

अरे मेरी जान , जनेमन, जानेजीगर ,जानेजहाँ ,
तुम साया हो मेरा , मेरी जी ली गई जिंदगी हो ॥

संदीप मुरारका
दिनांक 28 अप्रैल'18 शनिवार
वैशाख शुक्ल 13 विक्रम सम्वत ' 2075

आज मेरे दोस्त अमित -रितु रुँगटा की शादी की 19वीं वर्षगाँठ है , उसके घर पर कीर्तन का आयोजन था , अपन ठहरे भजन कीर्तन से दूरी वाले , सो वहाँ बैठे बैठे लिखी गई ये पंक्तियों - अमित तेरे दोसा और गोल्गप्पो के नाम । जियो मेरे दोस्त , बनी रहे तुम दोनों की जोड़ी । Love you.

Wednesday, 4 April 2018

कमबख्त वो

Co- education मॆं std 11 मॆं पढ़ने वाला एक लड़का मन ही मन अपनी Classmate कॊ चाहता था  , पर  इज़हार नहीँ कर पाता , उसके मन मॆं अपनी प्रेयसी के प्रति उमड़ने वाले विचारों पर कुछ पंक्तियां -

आजकल किताबों मॆं भी वो नजर आया करती है ,
कलम भी मेरी उसी का नाम लिख जाया करती है ।

और बैठ जाती है जिस दिन बगल मॆं वो मेरे ,
हाय ,मेरी तो साँसें ही अटक जाया करती है ॥

रिंग टोन भी उसकी मुझको बहुत भाया करती है ,
मेरी मोबाईल के स्क्रीन पर भी वही छाया करती है ।

और अपने हाथों से छू लेती है हाथ जिस दिन मेरे  ,
हाय वो हाथ देखते देखते मेरी रात बीत जाया करती है ॥

कि आँखों मॆं बड़ी गहराई है उसके ,
हर अदा मानो अंगड़ाई है उसके ।

बाते करते करते कभी होठों कॊ समीप ले आया करती है ,
कमबख्त बिना पिये मुझे चढ़ सी जाया करती है ॥

कभी शोख चंचल चतुर चपला लगती है ,
कभी सीधी सादी भोली अबला लगती है ।

और केन्टिन मॆं पी लेती है कभी कॉफी मेरे साथ ,
कमीने दोस्तों पर मेरे बिजली गिर जाया करती है ॥

वो सुंदर सलोनी प्यारी सी मूरत है,
मानो उसके रुप मॆं स्वयं कुदरत है ।

बाईक पर जब कभी वो सिमट जाया करती है ,
कमबख्त आँखे मेरी रास्ता भूल जाया करती है ॥

पहन कर आती है जिस दिन स्कर्ट वो ,
पूरे कॉलेज मॆं अकेले कहर ढाया करती है ।

सरस्वती पूजा के दिन जब लिपटकर साड़ी मॆं आया करती है ,
हाय,मुझको तो उस दिन उसमॆं ही देवी दिख जाया करती है ॥

संदीप मुरारका
दिनांक 2.11.2016 बुधवार
विक्रम सम्वत 2073, कार्तिक मास , शुक्ल पक्ष तृतीया

Tuesday, 23 January 2018

अहंकार सिंहासन का

झारखंड विधानसभा सदस्यों को समर्पित कुछ पंक्तियाँ ,
माँ शारदे , उन बेचारों को बोलने की शक्ति दे -

सभा में लगानी थी कुर्सियाँ जितनी ,
किसी के नाम पर मँगवा ली उतनी ।

आदत से वो  फिर भी बाज ना आये,
पडो़सी के घर से छह स्टूल चुरा लाये ।

हाय ! फिर भी उनका मंच अधूरा ,
वर्षों बाद भी वे पूरा सजा ना पाये ।

या तो नाकाबिलॉ की अर्धशतक भीड़ वहाँ ,
या राजनीति में कु-नीत के विवश शिकार यहाँ ।

हैरानी परेशानी दुर्भाग्य है , सब मौन चुप हैं ,
बारहवें* के लिये नहीं कहीं कोई आवाज है ।

जो खुद के लिये नहीं लड़ सकते** ,
वो , औरों के लिये क्य़ा लड़ेगे ?

उठो चन्द्रगुप्त, सत्तासीन को पुनः गिनती पढ़ाओ ,
तोड़ो अहंकार सिंहासन का, नया इतिहास रचाओ ।

Date - 22/1/2018

* मंत्री पद जो रिक्त है ।
** झारखंड के भाजपा, आजसू व सरकार समर्थक माननीय