Monday, 12 December 2022

आज भी विद्यमान हैं महाराजा अग्रसेन

आज भी विद्यमान हैं महाराजा अग्रसेन

1. महाराजा अग्रसेन पर जारी डाक टिकट
24 सितंबर, 1976
मूल्य 25 पैसे

2. महाराजा अग्रसेन तेल वाहक पोत
आई एम ओ संख्या : 9070149
निर्माता  : हुंडई हैवी इंडस्ट्रीज, दक्षिण कोरिया
निर्माण वर्ष : 1995
नीलामी वर्ष : 2000
लागत : लगभग 350 करोड़ रुपए
वर्तमान नाम : सावी, पनामा


3. महाराजा अग्रसेन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
हिसार एयरपोर्ट , हरियाणा

हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान दिसंबर 2021 में यह प्रस्ताव पारित हुआ है कि हिसार एयरपोर्ट का नाम बदलकर महाराजा अग्रसेन के नाम पर किया जाए। यह प्रस्ताव भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय को भेजा गया है।

4. अग्रसेन की बावली
नई दिल्ली में कनॉट प्लेस के पास स्थित एक संरक्षित पुरातात्विक स्थल है अग्रसेन की बावली, जिसके सीढ़ीनुमा कुएं में करीब 105 सीढ़ीयां हैं। लगभग 14वीं शताब्दी में महाराजा अग्रसेन द्वारा निर्मित यह बावड़ी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) और अवशेष अधिनियम 1958 के तहत भारत सरकार द्वारा संरक्षित हैं। इस बावड़ी पर वर्ष 2017 में रु 15/- की ड़ाक टिकट भी जारी की जा चुकी है।

5. विश्वविद्यालय
हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के बद्दी शहर में डॉ. नंद किशोर गर्ग द्वारा महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है। देश के पूर्व राष्ट्रपति महामहिम प्रणव मुखर्जी के कर कमलों से दिनांक 25 मई, 2013 को इस विश्वविद्यालय का उदघाटन हुआ। वहीं उत्तराखंड सरकार द्वारा वर्ष 2016 में 'महाराजा अग्रसेन हिमालयन गढ़वाल यूनिवर्सिटी' की स्थापना की गई है।

6. विद्यालय
दूरदर्शी समाजसेवी एवं शिक्षाविद स्व. चंदूलाल अग्रवाल द्वारा वर्ष 1993 में मेमनगर, अहमदाबाद में महाराजा अग्रसेन विद्यालय की स्थापना की गई है। इसके अलावा गोमती नगर, लखनऊ का महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल, हावड़ा का अग्रसेन बॉयज स्कूल, सूरत का महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल स्कूल भी उल्लेखनीय है।

7. कॉलेज
उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद जिले में वर्ष 1902 से महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज संचालित है। वहीं वर्ष 1971 में हरियाणा के जगधारी में 10.5 एकड़ भूमि पर महाराजा अग्रसेन महाविद्यालय एवं वर्ष 1994 में दिल्ली के वसुंधरा इंक्लेव में 10 एकड़ भूमि पर महाराजा अग्रसेन कॉलेज की स्थापना की गई है। मथुरा का महाराजा अग्रसेन गर्ल्स इंटर कॉलेज एवं परमानंदपुर का श्री अग्रसेन कन्या पी. जी. स्कूल भी उल्लेखनीय है।

8. इंजीनियरिंग कॉलेज
वर्ष 1999 में रोहिणी, दिल्ली में स्थापित महाराजा अग्रसेन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलाजी आज अग्रवाल समाज का मान बढ़ा रहा है। वहीं अमरोहा, उत्तरप्रदेश में स्थापित महाराजा अग्रसेन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी एवं मंडी गोबिंदगढ़ के महाराजा अग्रसेन इंजीनियरिंग कॉलेज का नाम भी उल्लेखनीय है।

9. मेडिकल कॉलेज
अग्रवाल समुदाय के दूरदर्शी समाजसेवी घनश्याम दास गोयल, ओपी जिंदल, बनारसी दास गुप्ता एवं उनके साथियों द्वारा 18 अप्रैल 1988 को अग्रोहा, हरियाणा में महाराजा अग्रसेन मेडिकल एजुकेशन एंड साइंटिफिक रिसर्च सोसाइटी की स्थापना की गई है। वहीं हरियाणा के बहादुरगढ़ में महाराजा अग्रसेन नर्सिंग कॉलेज एवं राजस्थान के नागर में महाराजा अग्रसेन कॉलेज ऑफ फार्मासी का नाम भी उल्लेखनीय है।

10. बिजनेस मैनेजमेंट स्कूल
बिजनेस मैनेजमेंट की शिक्षा के लिए छत्तीसगढ़ के रायपुर में स्थित  महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल स्कूल का नाम बड़े गर्व से लिया जाता है। वहीं दिल्ली के 'महाराजा अग्रसेन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज' एवं नेपाल के 'महाराजा अग्रसेन कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट' के नामों का उल्लेख भी आवश्यक है।

11. अस्पताल
महाराजा अग्रसेन अस्पताल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वर्ष 2015 में दिल्ली के द्वारका में 400 बेड का अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित अस्पताल की स्थापना की गई है। महाराजा  अग्रसेन के नाम पर पानीपत, हरियाणा एवं विद्यानगर, जयपुर में भी हॉस्पिटल संचालित हैं।

12. पार्क
काश्मीरी गेट, नई दिल्ली के समीप एक खूबसूरत बगीचे का नाम है महाराजा अग्रसेन पार्क, वहीं उत्तरप्रदेश के रायबरेली, राजस्थान के हनुमानगढ़ एवं पंजाब के जालंधर में निर्मित 'महाराजा अग्रसेन पार्क' वहां की हरियाली व सुंदरता को चार चांद लगा रहे हैं।


13. मूर्ती
वैसे तो देश के हजारों चौक चौराहों, भवनों, स्मारकों, धर्मशालाओं पर महाराजा अग्रसेन की भव्य प्रतिमा स्थापित हैं। किंतु अपने प्रदेश झारखंड की राजधानी रांची के लालपुर चौक में स्थापित अग्रसेन जी की प्रतिमा और जमशेदपुर के श्री टाटानगर गौशाला प्रांगण में बना श्री अग्रसेन ज्ञान मंदिर हम अग्रवालों को गौरवांवित करता है।


14. अग्रोहा धाम
महाभारत कालीन इतिहास को समेटे महाराजा अग्रसेन की कर्मभूमि अग्रोहा धाम देश की राजधानी दिल्ली से 185 किलोमीटर की दूरी पर नेशनल हाईवे संख्या 9 पर हिसार जिले में अवस्थित है। अग्रोहा धाम का निर्माण 1976 में  प्रारंभ किया गया था जो आज भी जारी है। अग्रोहा धाम को तीन भागों में बांटा गया है पूर्वी हिस्सा महाराजा अग्रसेन,
मध्य भाग कुलदेवी माता लक्ष्मी एवं पश्चिमी हिस्सा माता  सरस्वती को समर्पित है।

15. पुस्तक
समय समय पर महाराजा अग्रसेन के जीवन चरित पर कई पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। जिनमें सबसे प्रमाणिक एवं प्रसिद्ध पुस्तकें हैं - डॉ. स्वराज्यमणि अग्रवाल द्वारा लिखित अग्रसेन अग्रोहा अग्रवाल एवं भारतेंदु हरिश्चंद्र द्वारा रचित अग्रवालों की उत्पति।


16. महाराजा अग्रसेन मार्ग
देश के कई शहरों में विभिन्न सड़कों का नामकरण महाराजा अग्रसेन पर किया गया है। किंतु सबसे चर्चित यह है कि हाल ही में 26 नवंबर 2021 को यूपी के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी द्वारा आगरा की मुगल रोड़ का नाम बदलकर महाराजा अग्रसेन मार्ग कर दिया गया। 

17. गौशाला
कहा जा सकता है कि देश में जितनी भी गौशालाएं संचालित हो रही हैं, अधिकांशतः अग्रवाल समाज द्वारा अथवा उनके योगदान से ही चल रही हैं। उनमें भी कुछ गौशालाओं का नामकरण महाराजा अग्रसेन के नाम पर है, यथा श्री अग्रसेन गौ सेवासदन, अंबिकापुर, छत्तीसगढ़, श्री वैष्णव अग्रसेन गौशाला, अग्रोहा, हरियाणा और श्रीकृष्ण प्रणामी महाराजा अग्रसेन गौशाला, रुद्रपुर, उत्तराखंड।


फीचर लेखन एवं संकल्पना - 
संदीप मुरारका
www.sandeepmurarka.com


No comments:

Post a Comment