Sunday, 2 October 2016

अवतार

मैंने पढ़ा भागवत में
कि तुम फ़िर आने वाले हो

कल्कि के अवतार में
दुनिया का बोझ उतराने वाले हो

कहो ना कब आओगे

मैंने सुना कलियुग कॊ
पूरे हुए 5000 साल

अब तुम और
कितनी देर लगाओगे

कहो ना कब आओगे

पहले तुम जल्दी जल्दी
आ जाया करते थे

हाथी के बुलाने पर भी
आकर उसे बचाया करते थे

एक रावण एक कंस की खातिर
क्या क्या  नहीँ किया करते थे ?

लगता है कलियुग का असर
हमसे ज्यादा तुम पर कर गया है

गली गली कंस, हर मोह्ल्ले  रावण
खुले घूम रहे हैं

नहीँ किसी कॊ भय तुम्हारा
लगता है कल्कि कॊ भूल रहे हैं

कहो ना कब आओगे

करो ना विलम्ब अब तुम
वरना तुम ही पछताओगे

ना तो अर्जुन मिलेगा
और ना मिलेगा लक्ष्मण

ना हैं हनुमान विदुर अब कोई
अकेले क्या कर पाओगे

कहो ना कब आओगे ?


2/10/2016

No comments:

Post a Comment