Thursday, 6 October 2016

मेड इन इंडिया

घर घर मॆं होतीं  है लड़ाई , तो
क्या एक दूसरे कॊ मार गिराते हैं ?

चाहे जाओ कोर्ट या थाने ,
कीमत दोनों पक्ष चुकाते हैं ।

तुमने मारे हैं तेरह
हम तेईस मार गिरायेगे ,

फ़ेसबुक और ट्विटर पर
सत्ता कॊ हम उकसाते हैं ।

अरे....

कोई तो पहल करो समझौते की
बेवजह लड़ना झगड़ना बँद करो ,

फ्रांस जापान रूस औ' अमेरिका
के हथियारों का बाजार बनना बँद करो ।

राज़ कर रहा सारी दुनिया पर
सीखना है तो सीखो चायना से ,

पाकिस्तान के बाजार कॊ पाट दो
मेड इन इंडिया के सामानों  से ।

पाकिस्तान के बाजार कॊ पाट दो
मेड इन इंडिया के सामानों  से ।।

दिनांक 6.10.10 गुरुवार
संदीप मुरारका



No comments:

Post a Comment