Sunday, 23 October 2016

लौटा दो गीत हमारा

करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज पर उत्पन्न विवाद और पाकिस्तानी कलाकारों का विरोध करने पर श्रीमान राज़ ठाकरे जी को समर्पित कुछ पंक्तियाँ -

गीतांजलि रचने वाले
नोबेल पुरस्कार पाने वाले
शांतिनिकेतन को बसाने वाले
रवीन्द्रनाथ टैगौर सचमुच गुरुदेव थे

गाँधी जी को महात्मा कहकर पुकारा था
अंग्रेजों की उपाधि को उन्होंने दुत्करा था ।

जन गण मन अधिनायक लिखने वाले ,
भारत का राष्ट्र गान रचने वाले वो हमारे थे ।

कैसे किसी ने गुरुदेव का गीत हड़प लिया ?
कैसे किसी औऱ ने उनकी कला पे दावा किया ?

कला तो सरहदों के भीतर रहने की चीज़ है ,
हमारे कवि की रचना को दूसरों ने कैसे पढ़ लिया ?

पढ़ा तो पढ़ा , राष्ट्रगान का दर्जा भी दे दिया ,
आमार सोनार बाँग्ला का इस्तेमाल कर लिया ?

घोर आपत्ति , घोर विरोध , जुर्माना लगना चाहिये ,
गुरुदेव का गीत , बंगलादेश से वापस आना चाहिये ।

हिंदुस्तान का गीत , मुसलमानी देश का राष्ट्र गान है ,
अरे ये तो हमारी कला संस्कृति पे सीधा आक्रमण है ।

इन दुष्ट विदेशी कलाकारों को ,निकाल देश से बाहर करो
नहीं चाहिये कोहिनूर , गुरुदेव का गीत लाकर वापस धरो

राष्ट्र भक्ति, राष्ट्र हित, राष्ट्र अस्मिता , राष्ट्रीयता का सवाल है ,
लौटेगा गीत , जिम्मेदारी अव ये राज़ ठाकरे जी के पास है ॥

दिनांक 23.10.2016 रविवार
संदीप मुरारका

No comments:

Post a Comment