आया है वक्त बुरा
आओ इसका स्वागत करें
रहेगा ये कुछ दिन ये साथ हमारे
आओ इसका स्वागत करें
कुछ तोहफ़े देकर जायगा
कुछ तोहफ़े लेकर जायगा
मौज मस्ती के वो पल छीन ले जायगा
इन्सान पहचानने की तरकीब दे जायगा
आया है वक्त बुरा
आओ इसका स्वागत करें
कि नादारी* में जीना सिखा जायगा
कुछ नये तजुर्बे नये अंदाज़ दे जायगा
*नादारी - गरीबी
आया है वक्त बुरा
आओ इसका स्वागत करें
कि ग़म इस बात का नहीँ
कि वक्त बेवक्त तुम आये
अफसोस इस बात का है
कि बता कर नही आये
तैयारी किसी और की कर रहा था
चला कोई और आया
कर रहा था इंतज़ार जिसका वो झूठा निकला
कहा था उसने जो जो.
मैं तैयारी कर बैठा वो वो
कहा था उसने मुझको
ये मत समझना कि केवल
भाग्य से मैं आता हूँ
पाँच चीज़े हो तुम्हारे पास
तो इंतज़ार मेरा करना
वरना ताक भी मत तकना
मैं भी जिद कर बैठा
किया योग्यता का प्रदर्शन
मेहनत पूरी दिखला दी
जूट गया मार्गदर्शीयों के साथ
समय का लाभ उठाने
ना जाने फ़िर कहाँ चूक बैठा ?
ग़म नहीँ कि वो नहीँ आया
ग़म इस बात का है
कि नहीँ आने का क्या कारण
ये बतलाने कॊ
उसका ख़त भी नही आया
कोई नही....
जो आया है
आओ उसका स्वागत करें
आया है वक्त बुरा
आओ इसका स्वागत करें
No comments:
Post a Comment